July 7, 2024

कोरबा के कवि दिलीप अग्रवाल प्रेरणा हिंदी सभा के राष्ट्रीय संयोजक बने

 जबलपुर 24 जून। देश से प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में शामिल होने के लिए साहित्यकारों मनीषियों पत्रकारों का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में प्रेरणा स्रोत श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी सिविल सेवा गुरु, डॉ लाल सिंह किरार कवि शिक्षाविद्, कवि समाजसेवी इंद्रजीत तिवारी निर्भिक, डॉ हरेन्द्र हर्ष जी कहानीकार, डॉ अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी कवि, अशोक गोयल कवि समाजसेवी,अजय कुमार पांडेय जी कवि पत्रकार, चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ,  अनिल शुक्ला हिंदी सेवी,  सुव्रत दे जी साहित्य मनीषी, कवि गोपाल जाटव विद्रोही, मणिबेन द्विवेदी स्वर कोकिला कि प्रेरणा मार्गदर्शन प्रस्ताव व सहमति से प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 18.06.2022 को कोरबा से छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला संयोजक एवं साहित्य भवन समिति  के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल जिनका साहित्य जगत के क्षेत्र में 35  वर्षों का अनुभव रहा है।जिन्होंने साहित्य के मणियों को एक माला में पिरोने केलिए कई अथक प्रयास करते हुए साहित्य में अपने जीवन का बहुमूल्य समय दिया है। हिंदी के प्रति समर्पित श्री दिलीप अग्रवाल को राष्ट्रीय संयोजक व  संरक्षक मंडल में कवियित्री कल्पना मिश्रा लखनऊ उत्तर प्रदेश। सलाहकार मंडल में देश की लाड़ली कवियित्री डॉ रुपा व्यास चित्तौड़गढ़ राजस्थान। मशहूर कवियित्री डॉ रजनी अग्रवाल वाग्देवी रत्ना वाराणसी उत्तर प्रदेश को नियुक्त किया गया 
     प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि देश भर से शामिल हो रहे कवि कवियित्री साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु स्व संकल्पित है व हिंदी सेवा में संलग्न है।
    प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे व प्रांतीय प्रवक्ता राजीव खरे ने देश के सभी वर्गों से अपील की है कि प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में शामिल होकर राष्ट्रीय कार्य में सहयोग प्रदान करें व हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान को संबल प्रदान करें। दिल्ली के सुप्रसिद्ध कवि प्रदीप मिश्रा अजनबी ने बधाई दी और कहा प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा नव इतिहास को स्थापित करने में हमेशा कार्यरत हैं।
Spread the word