December 23, 2024

शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री पटेल ने शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी एवं पटियापाली का किया निरीक्षण

कोरबा 24 जून 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जन जन तक योजनाओ को पहुंचाने के उद्देश्य से कोरबा प्रवास के आज तीसरे दिन शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल द्वारा विकासखंड करतला अंतर्गत शासकीय उद्यान रोपणी पटियापाली एवं विकासखंड कटघोरा के पण्डरीपानी रोपणी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्री पटेल रोपणी मे आयोजित कृषक चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होने कृषि चौपाल मे छ.ग. शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी योजना, धान के बदले उद्यानिकी फसल, गोधन न्याय योजना के बारे मे कृषको को बताया गया। साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया।

श्री पटेल द्वारा कृषक चौपाल मे 60 कृषको को सब्जी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत ग्वारफल्ली एवं दवाई खाद का वितरण किया गया गया। साथ ही समस्त ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, प्रक्षेत्र सलाहकार को अपने प्रक्षेत्र के कृषको को उद्यानिकी फसलो एवं योजनाओ से लाभांवित करने एवं उद्यानिकी फसलो को बढावा देने के लिए प्रेरित करने कहा गया।

Spread the word