December 23, 2024

अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस बड़ी कार्यवाही

➡️ दो अलग – अलग मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

➡️ हजारों रुपए के सट्टा पट्टी के साथ 1100 रुपया नगदी किया गया जप्त

कोरबा 24 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने सर्व थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर कि पुराना बस स्टैंड आम जगह पर दो व्यक्ति कॉपी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिलवा रहें है कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दो अलग अलग व्यक्तियों को सट्टा खेलते मौके पर रेड कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम हीरालाल यादव निवासी मोती सागरपारा कोरबा व आकाश कुमार डांगी निवासी संजय नगर गुप्ता गली कोरबा का रहने वाला बताया। जिनके विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाहीकिया गया है।

Spread the word