December 23, 2024

रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेल्फी प्रतियोगिता 26 को

कोरबा 24 जून। रोटरी क्लब कोरबा द्वारा 26 जून रविवार को सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता डींगापुर रोड में स्थित नवनिर्मित रोटरी चौक में करना तय हुआ है। कोरबा के समस्त प्रतिभागी से निवेदन किया गया है कि वह डींगापुर स्थित रोटरी चौक में रोटरी क्लब द्वारा नवनिर्मित रोटरी व्हील के सामने अपनी सेल्फी रविवार के दिन खींच कर निम्नलिखित नंबर 7581810000 पर व्हाट्सएप करें जिनका सबसे सुंदर चित्र होगा उन्हें पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया जाएगा। अपनी सेल्फी आप उपरोक्त नंबर पर दे सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नम्बर 9329165432, 9329872807, 9827114280 है।

Spread the word