December 23, 2024

बिलासपुर सीए शाखा द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन

बिलासपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बिलासपुर शाखा द्वारा सीए सप्ताह मनाया जा रहा हैं, जिसमें रविवार की सुबह साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया । इस साइकलिंग द्वारा सीए की राष्ट्र निर्माण की दिशा जो प्रतिबद्धता हैं, उसे दर्शाया गया । साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागी निर्धारित रूट पर अपनी- अपनी साइकिल पर सवार होकर गुजरे एवं समापन स्थल पर पहुँच कर स्वल्पाहार का आनंद लिया ।

बिलासपुर के सीए मनोज शुक्ला ने आयोजन में भाग लेते हुए ये बताया कि साइकिल न केवल यातायात का प्रदूषण रहित दोपहिया साधन है, बल्कि यह शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देता है एवं आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्य युवाओं को आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगा ।

इस साइक्लोथॉन में सीए अंशुमन जाजोदिया, आभास अग्रवाल, पंकज जाजोदिया, रजत अग्रवाल, मनीष पमनानी, संतोष पमनानी, जितेंद्र छाबड़ा, रोहित सलूजा ने भी भाग लिया।

Spread the word