December 23, 2024

घर वालों ने शराब छोडऩे को कहा तो युवक ने कर ली आत्महत्या

कोरबा 27 जून। जिले से आत्महत्या का एक विचित्र मामला सामने आया है। युवक को शराब की ऐसी लत की परिजनों ने शराब पीने से रोका तो कर ली आत्महत्या। मामला कोरबी चौकी क्षेत्र के तेंदूपारा दम्महामुड़ा गांव का है जहाँ 22 वर्षीय रवि कुमार ने बिजली के टावर पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया की युवक को शराब पिने की बुरी लत थी और वे लम्बे समय से उसपर शराब छोडऩे के लिए दबाव दाल रहे थे। लेकिन युवक ने शराब छोडऩे के बजाय आत्महत्या करने का गलत रास्ता अपना लिया।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक अक्सर शराब पीकर गांव में घूमता रहता और हुड़दंग करता था। जिस वजह से उसके परिजन भी उससे परेशान थे और उसे शराब छोड़ देने को कहते थे। रोज़ाना की तरह ही युवक शुक्रवार को भी जंगल की ओर लकड़ी लेने गया था, जहां से जब वह वापस लौटा तो वह नशे में धुत था। इस बात को लेकर उसकी परिजनों से बहस भी हुई। इस बात से वह नाराज हो गया और बहस कर के वहां से चला गया। युवक उस रोज़ रातभर घर नहीं आया। शनिवार सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तब परिजन उसे खोजते हुए दम्महामुड़ा जंगल की तरफ गये और वहां उन्होंने देखा की युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने घटना की सूचना कोरबा चौकी को दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी बसंत कुमार साहू स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरा गया। मृतत के शरीर पर किसी भी तरह के चोट का निशान नहीं होने से पुलिस आत्महत्या का अंदेशा लगा रही है।

Spread the word