October 5, 2024

रथ यात्रा पर दादरखुर्द में शराब दुकान बंद रखने की मांग

कोरबा 27 जून। ग्राम दादरखुर्द में एक जुलाई को होने वाली रथयात्रा के लिए ग्राम विकास समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें त्यौहार के दिन गांव में संचालित सरकारी शराब दुकान को बंद कराने की मांग पर सहमति बनी।

दादर में बीते 120 वर्ष से भगवान जगन्नााथ स्वामी कर यात्रा का आयोजन किया जा रहा। कोरोना काल में दो वर्षों तक आयोजन में संक्रमण की काली छाया रही। बीमारी में कमी आने के बाद पूर्ववत परंपरा के अनुसार मनाने को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को मंदिदर परिसर में आयोजित ग्राम विकास समिति की बैठक में विभिन्ना विषयों पर चर्चा की गई। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि गांव में संचालित शराब दुकान को त्यौहार के दिन बंद कराने की मांग का निर्णय लिया गया है। समिति की ओर कलेक्टर से मांग की जाएगी कि रथयात्रा के दिन ग्राम दादरखुर्द में ड्राय डे घोषित किया जाए। अध्यक्ष ने बताया कि गांव तक दर्शनाथी श्रद्धालुओं के पहुंच के लिए बस सेवा शुरू कराने की भी आवश्यकता हैं। निजी वाहनों में आने के कारण पार्किंग की समस्या होती है। बस सेवा शुरू करने श्रद्धालुओं को सहुलियत होगी। बैठक गांव की साफ सफाई पर भी निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि रथयात्रा आयोजन के लिए सोमवार को प्रशासन से विधिवत अनुमति ली जाएगी। बताना होगा कि इन दिनों महाप्रभु बीमार चल हैं। इस वजह से आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अभी पट बंद हैं। उन्हे आम का भोग लगाया जा रहा है। एक जुलाई की सुबह पट खुलेगा। पूजा अनुष्ठान के बाद दोपहर तीन बजे रथयात्रा निकाली जाएगी।

Spread the word