December 23, 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए साईकिल यात्रा पर निकले चार युवक

कोरबा 27 जून। पाली नगर पंचायत के चार जांबाज़ युवा पर्यावरण संरक्षण और हसदेव बचाव के उद्देश्य को लेकर पाली से जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की यात्रा पर आज प्रात: सायकिल से रवाना हो गए हैं।

नगर पंचायत पाली के चार युवा. प्रियांशु देवांगन, शिव नारायण प्रजापति, प्रकाश कुमार श्याम, रानु राज ने अपने इस यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है और यदि हम इस उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में सफल हुए तो यात्रा सार्थक साबित हो जाएगी। पाली से 611 किलोमीटर की साईकिल यात्रा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के विभिन्न शहरों से होकर गुजरते हुए जगन्नाथपुरी पहुंचेगी। इस स्वदेश अपूर्ण साईकिल यात्रा को लेकर युवाओं के जज्बे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र सहित पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा की सफलता की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Spread the word