December 23, 2024

अमरनाथ के लिए भक्तों का जत्था रवाना

कोरबा 27 जून। कोरबा के अग्रसेन चौक से श्रद्धालुओं का जत्था आज अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआए श्रद्धालुओं के जत्थे में बच्चे, युवा,महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को बोल बम का गमछा पहनाकर अभिवादन किया गया एवं सुखद और सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी गई।

जम्मू कश्मीर में विश्व विख्यात अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू हो रही है। करीब ढाई महीने तक चलने वाली यह यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी। कोरोना के कारण पिछले दो साल अमरनाथ यात्रा पर प्रतिबंध लगा था। ऐसे में इस बार दो साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। अमरनाथ यात्रा को लेकर हजारों श्रद्धालु अपनी बुकिंग करा चुके हैं। कोरबा से रवाना हुए श्रद्धालु बस के माध्यम से बिलासपुर तक पहुंच कर वहां से ट्रेन द्वारा अपने गंतव्य को रवाना होंगे, श्रद्धालुओं द्वारा 29 जून को माता वैष्णो देवी का दर्शन कर 3 जुलाई से बालटाल से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल,मालू, शंकर गुप्ता, राजा गुप्ता,संजय अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल, आनंद जगदीश अग्रवाल,विकास अग्रवाल दीपक केडिया, राधेश्याम, नंदकिशोर, महेश, नीरज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं।

Spread the word