December 23, 2024

सीएसईबी कॉलोनी में चोरी करने वाले 04 नाबालिग गिरफ्तार

नगदी रकम 1200 रुपए सहित चांदी का छल्ला बरामद

कोरबा 27 जून। प्रार्थी हेतराम पिता स्व हरीराम साहू निवासी सीएसईबी कॉलोनी कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 24.06.2022 को वह सुबह ड्यूटी पर गया था। लगभग 1:00 बजे दोपहर में वापस आया तो देखा कि घर का बाथरूम का दरवाजा तोड़कर कोई अज्ञात चोर घर में रखे हुए चांदी का छल्ला एवं नकदी रकम 3000 रुपए कुल चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर पुलिस चौकी रामपुर में धारा 454,380 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी । मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि सीएसईबी कॉलोनी निवासी 04 नाबालिग बच्चे खाने पीने में पैसा खर्च कर रहे हैं , इस आधार पर नाबालिगों से पूछताछ किए जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। नाबालिग बालकों से 1200 रुपए नगदी एवं एक चांदी का छल्ला बरामद हुआ । जिनके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।

Spread the word