December 3, 2024

ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर स्वयंसेवकों को किया सेवा के लिए प्रेरित

कोरबा 30 जून। सेवा के लिए समर्पण व अनुशासन का संदेश देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में देश का जिम्मेदार नागरिक गढऩे का प्रकल्प लेकर चल रहा है। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने जिले में राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण स्थल की स्थापना होगी। अटल विश्वविद्यालय में रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डा. मनोज सिन्हा ने बुधवार को इसके लिए उरगा में चयनित स्थल का निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने प्रकृति की गोद में अवस्थित जिले के मनोरम पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया और इस दौरान स्वयंसेकों को मानव सेवा के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया। अपने प्रवास के दौरान डा सिन्हा व उनकी टीम ने सतरेंगा में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और उनके प्रयासों व शासन के प्रोत्साहन की सराहना की।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डा मनोज सिन्हा एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के राज्य रासेयो अधिकारी एवं पदेन उप सचिव डा समरेंद्र सिंह की मंशा तथा प्रयास कोरबा में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों के लिए राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए भवन का निर्माण करना है। कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत की अनुशंसा से राजस्व विभाग के द्वारा उरगा ग्राम पंचायत के अंतर्गत सिलयारी भांठा मोहल्ले में प्रस्तावित स्थल का चयन किया गया है। अपने प्रवास के दौरान कार्यक्रम समन्वयक डा सिन्हा ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया और चिन्हांकित स्थल पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण स्थल के लिए उपयुक्त बताया। निरीक्षण के दौरान ग्राम उरगा के सरपंच राजेंद्र मरावी, रासेयो जिला संगठक एवं कमला नेहरू महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वाय के तिवारी, शासकीय महाविद्यालय रतनपुर की प्राध्यापिका डा सीमा सिन्हा, विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ के कार्यालय सहायक भूपदेव चंद्राकर तथा कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल उपस्थित थे।

Spread the word