December 27, 2024

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोरबी, बालको एवं पसान के लिए होगा एडमिशन

जिले के तीन नये स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित

कोरबा 01 जुलाई 2022. कोरबा जिले में तीन नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इन स्कूलों में भर्ती के लिए 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि शासन की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत कोरबा जिले में वर्तमान सत्र हेतु 3 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालको, कोरबी एवं पसान की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त विद्यालयों में 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक छात्र-छात्राएं http://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Spread the word