November 21, 2024

पोड़ीखुर्द में हाथियों ने तोड़ा मकान, अनाज को किया चट

कोरबा 2 जुलाई। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में घूम रहे हाथियों के दल में से अलग होकर पहुंचे एक दंतैल ने आधी रात को उत्पात मचाते हुए ग्राम पोड़ीखुर्द में एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया और वहां रखे धान, चावल व दाल सहित अन्य अनाज को चट कर दिया। उत्पात के दौरान घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और पक्के मकान में जाकर शरण ली।

पोड़ीखुर्द में मकान तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला गांव पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गया है। जानकारी के अनुसार कटघोरा डीविजन के केंदई परिक्षेत्र में 13 की संया में हाथी परला परिसर में परला व कापा नवापारा के आसपास सक्रिय है। इन हाथियों में एक दंतैल भी है। यह दंतैल शुक्रवार की रात झुंड से अलग होकर कोरबी सक्रिल अंतर्गत चोटिया के निकट ग्राम पोड़ीखुर्द पहुंच गया और रात के साढ़े 12 बजे बस्ती में प्रवेश कर उत्पात मचाते हुए गौतम पिता हीरा सिंह के घर की दीवार को तोड़ दिया। जिस समय दंतैल ने यहां घर को निशाना बनाया गौतम और उसका परिवार सो रहा था। दंतैल की चिंघाड़ सुनकर जागे और भाग कर अपनी जान बचाई। दंतैल ने गौतम के घर की दीवार व दरवाजा तोडऩे के साथ ही वहां रखे चावल दाल व अन्य अनाज को चट करने के बाद जंगल का रूख किया सुबह होने पर गौतम परिवार सहित यहां लौटे और इसकी सूचना वन विभाग को दी।

Spread the word