December 23, 2024

कोरबा 4 जुलाई। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तरदा में आज तड़के घटित ह्दयविदारक हादसे में खेलते वक्त कुएं में गिरकर डूब जाने से तीन वर्ष की मासूम का करूणांत हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।

जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तरदा पंचायत के पटेल मोहल्ला निवासी लखन पटेल एवं उनकी पत्नी तथा पूरा परिवार आज तड़के 06 बजे के लगभग बूंदाबांदी के मध्य घरेलु कामों को निपटाने में व्यस्त था। उसी दौरान लखन पटेल का तीन वर्षीय पुत्र और आरूष पटेल घर में खेलते हुए चहल कदमी कर रहा था। उसके माता-पिता जब अन्य कार्यों में व्यस्त हुए तो अचानक वह खेलते-खेलते मकान के बाड़ी स्थित कुएं के पास पहुंच गया। इसी दौरान खेलते-खेलते वह कुएं के किनारे पहुंचते ही मासूम का पैर फिसल गया और कुएं के गहरे पानी में समा गया। बताया जाता है कि इधर काफी देर तक मासूम के नहीं दिखने पर उसके माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को चिंता सताने लगी। जिसके बाद आसपास उसकी खोजबीन शुरू हुई। इसी दौरान उसके चाचा ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसकी लाश कुएं के पानी में तैर रही थी। आनन फानन में उसे जिंदा समझकर कुएं से परिजनों ने निकाला, जिसके बाद उसे एक निजी वाहन के माध्यम से लेकर कोरबा जिला अस्पताल पहुंचे। यहां आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने उसे देखते ही परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया, जहां शव का अंत्य परीक्षण करने के उपरांत चिकित्सक ने अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात रहे कि मासूम के शव को अंतिम संस्कार के लिए ग्राम तरदा लाया गया तो पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।

Spread the word