December 23, 2024

जितेंद्र और उसके परिवार की दूर हुई राशन की चिंता

जन चौपाल में जितेंद्र दास ने राशन कार्ड के लिए की फरियाद

कलेक्टर श्री संजीव झा ने दिलाया नया राशन कार्ड

कोरबा 5 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री संजीव झा की तत्परता से विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत पठियापाली के आश्रित ग्राम धमनागुड़ी निवासी श्री जितेंद्र दास और उसके परिवार की राशन की चिंता दूर हो गई। आज आयोजित जन चौपाल में जितेंद्र दास ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर के समक्ष फरियाद की। उन्होने राशन कार्ड नही होने से शासकीय राशन दुकान से राशन नही प्राप्त होने की जानकारी कलेक्टर को दी। साथ ही राशन नही मिलने से परिवार को हो रही कठिनाईयों से भी अवगत कराया। कलेक्टर श्री झा ने जितेंद्र की बातो को ध्यान से सुनकर तत्परता दिखाते हुए तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को नया राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश उपरांत आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग द्वारा कुछ घंटो के भीतर ही जितेंद्र की पत्नी श्रीमती नील कुमारी के नाम से नया राशन कार्ड जारी कर दिया गया। नया राशन कार्ड से जितेंद्र के परिवार को शासकीय राशन दुकान से रियायत दर पर चांवल, शक्कर, चना एवं नमक आदि खाद्य सामग्री आसानी से प्राप्त होगी। जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। नया राशन कार्ड बन जाने से शासकीय योजनाओं का भी अधिक लाभ मिल पाएगा। शासन द्वारा लागू डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क ईलाज कराने की भी सुविधा प्राप्त होगी।

Spread the word