July 2, 2024

पोल्ट्री फार्म में घुस अजगर खा गया मुर्गियां, पेट फूला तो फंसा

कोरबा 8 जुलाई। शहर के गोकुल नगर में संचाजिल पोल्ट्री फार्म में घुस कर सात फीट अजगर ने दो मुर्गियों का शिकार कर लिया। पेट फूलने के कारण वह बाहर निकलने में नाकाम हो गया। इस की सूचना सर्प मित्र को दी, जिसने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। तब कहीं जाकर फार्म संचालक ने राहत की सांस ली।

जिले में प्रतिदिन रिहायशी इलाकों व घरों में सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह की घटना जिला जले के पीछे गोकुल धाम देखने को मिली है। यहां निवासरत देवेंद्र शर्मा पोल्ट्री फर्मा का संचालन करते हैं। सुबह के समय जब वे अपने फार्म में पहुंचे तब उन्होने देखा कि विशालकाय अजगर पोल्ट्री फार्म से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। उसकी हलचल फार्म मुर्गियों इधर उधर भाग रही थीं। पेट फूलने के कारण अजगर बाहर निकलने में नाकाम था। संचालक को समझने में देर न लगी कि उस अजगर ने मुर्गियों का शिकार कर लिया है। सांप को मारने के बजाए उसने इसकी सूचना सर्प मित्र जितेंद्र सारथी को दी। घटना स्थल पर पहुंचे सारथी ने रेस्क्यू कर सांप को पोल्ट्री फार्म से बाहर निकाला। मुर्गियों को गिनने के बाद पता चला कि दो मुर्गियों को अजगर ने गटक लिया है। सर्प मित्र ने सांप को बोरे में भरकर सुरक्षित स्थान में छोड़ा। राहत मिलने पर पोल्ट्री फार्म संचालक ने सर्प मित्र के प्रति अभार जताया।

Spread the word