December 23, 2024

प्रबंधन नियोजन पद के अनुसार कब देंगें काम: मजदूर संघ

कोरबा 8 जुलाई। एसईसीएल दीपका क्षेत्र में कुछ कर्मियों से अनुचित तरीके से काम लिया जा रहा है। संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने जानना चाहा कि प्रबंधन इन्हें पद के अनुसार कब काम देगा। संगठन ने इस तरह की 17 मांगों को लेकर एपीएम दुर्गा प्रसाद से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। इससे पहले प्रगति नगर से रैली निकाली गई।

संगठन के पदाधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि दीपका क्षेत्र में सिक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर और अस्पताल में कुछ कर्मियों को अन्य पदों पर काम पर लगाया गया है। इन्हें पद के हिसाब से काम दिया जाना चाहिए। दो कर्मियों की उपस्थिति काटने को लेकर संगठन ने नाराजगी जताई। इनकम टैक्स की अधिक कटौती करने की बात भी ज्ञापन में कही गई। संगठन ने कहा कि सीएमपीएफ पासबुक से लेकर कई सुविधाएं कर्मियों को नहीं दी गई है। इस पर संज्ञान लिया जाए। पे.स्लीप में अनियमितता बरते जाने के साथ-साथ ठेका मजदूरों को किये जा रहे भुगतान की दर बताने की मांग एपीएम से की गई है। दीपका परियोजना में छह महीने से खड़े नए वाहनों का प्रचालन अब तक क्यों शुरू नहीं किया गया। इस पर भी प्रबंधन से जवाब चाहा गया है। ओबी में कोयले वाले सभी ठेके के मामले में कंपनी के साथ एटक की बैठक हो यह सबसे खास मांग शामिल की गई। मेडिकल बिल के लंबित भुगतान के साथ-साथ दिवंगत कर्मियों की बकाया राशि का भुगतान करने, 30 अप्रैल को रिजल्टेड पोस्ट को अतिशीघ्र जारी करने और एक नंबर एमटीके मार्ग को ठीक करने व वर्कशॉप कैंटीन को चालू करने की आवश्यकता भी जताई गई है।

Spread the word