December 24, 2024

एनएसएस का झंडा बुलंद करेगी विद्यार्थियों की 10 नई इकाइयां

कोरबा 10 जुलाई। जिले में 900 छात्र.छात्राओं की दस नई एनएसएस इकाई को स्वीकृति मिली है। लंबे समय बाद एक साथ इतनी संख्या में नई इकाइयों को सक्रिय किया गया है। अब तक 19 कालेज व 43 स्कूल इकाइयों से जुड़े थेए जिनकी संख्या नई इकाइयों के शुरू होने से 72 हो जाएगी। इससे व्यक्तित्व विकास और सामाजिक उत्थान के प्रयासों को गति देने में सहयोग मिलेगी। नई इकाइयों में दो कालेजए डाइट व स्वामी आत्मानंद स्कूल कटघोरा के अलावा छह शासकीय स्कूल शामिल हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरोवर संरक्षण अभियान के अंतर्गत जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में करतला ब्लाक के कनकी में झिंगाही व पुरैनखार तालाब में कोरबा ब्लाक कोरकोमा के हरदी कला तालाब कटघोरा ब्लाक छुरी के साधु तालाब पाली ब्लाक चैतमा गोपालपुर के शक्तिमुड़ा तालाब तथा पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत सिंघिया विद्यालय के कटेल पारा के चितामुड़ा तालाब में जिले की विभिन्न रासेयो इकाइयों को साथ लेकर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसकी प्रदेश व केंद्र के उच्चाधिकारियों ने हृदय से सराहना की। जिले के रासेयो स्वयंसेवक नियमित व दिवा शिविरों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार.-रसार कर रहे हैं। इनमें स्वच्छता, फिट इंडिया, नशा मुक्ति, प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने प्लास्टिक संग्रहण उचित निपटान, पौधरोपण, पर्यावरण, सरोवर व जल संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण आदि शामिल हैं। इसके अलावा औषधीय पौधों व वन्य जीवों का संरक्षण, रक्तदान, बालिका शिक्षा व टीकाकरण, खेलकूद के माध्यम से शारीरिक विकास, सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से अल्प बचत को प्रोत्साहन के लिए सदस्य आगे आएंगे।

Spread the word