December 23, 2024
हर सोमवार

❤️🌑एसईसीएल ने भरा सर्वाधिक 6 हज़ार करोड़ का जीएसटी,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021-22 में एसईसीएल ने 6 हज़ार करोड़ से अधिक का जीएसटी भुगतान भारत सरकार को किया गया है।इस भुगतान के बाद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने एसईसीएल को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया है।मालूम रहे कि यह प्रशंसा-पत्र चुनिंदा संस्थाओं को समय से तथा नियमानुसार जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए दिया जाता है।गौरतलब है कि एसईसीएल ने पिछले 5 वर्षों में 30 हज़ार करोड़ का जीएसटी भुगतान सरकारी कोष में जमा कराया गया है।राज्यवार में छत्तीसगढ़ ने अपने संचालन के क्षेत्रों में 4 वर्षों में 22 हज़ार करोड़ से अधिक का जीएसटी भुगतान किया है।एसईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा अतिरिक्त प्रभार निदेशक(वित्त)एसईसीएल,महाप्रबंधक वित्त सह लोक सेवा उद्यम बोर्ड द्वारा एसईसीएल के निदेशक वित्त हेतु अनुशासित श्री जी श्रीनिवासन,उपमहाप्रबंधक वित्त अजय पांडे सहित वित्त विभाग की टीम ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए वित्त विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हमारे क्षेत्रों व मुख्यालय में कार्यरत वित्त विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों की ततपरता व मेहनत का परिणाम है।

❤️🌑छत्तीसगढ़ के नए पर्यटन स्थल “झुमका आइलैंड” का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने,,,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ प्राकृतिक रूप में भरपूर संपदा-संपन्न राज्य है,जहां धार्मिक से लेकर प्राकृतिक रूप से संपन्न अनगिनत पर्यटन स्थल हैं,उन्हीं में एक और मनोरंजक पर्यटन स्थल की वृद्धि हुई है। झुमका जलाशय को कोरिया ज़िला प्रशासन ने “झुमका आइलैंड” के तौर पर विकसित कर दिखाया है।वैसे भी कोरिया ज़िले पर प्रकॄति की बड़ी मेहरबानी है,जिसमें झुमका जलाशय ने चार चांद लगा दिया है।कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि ये एक उजाड़-सा टापू था लेकिन उसमें असीम संभावनाएं झलक रहीं थीं,सो,इसमें डेढ़ महीने कड़ी मेहनत कर टापू को आकर्षक रूप दिया गया और इसे सुंदर व्यवस्थित झुमका आइलैंड में परिवर्तित कर दिया गया।मुख्यमंत्री को भी विस्तार से इसकी तथा-कथा बताई गई।जिसके बाद भूपेश बघेल ने इसका लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि झुमका (जलाशय)आइलैंड आकर पर्यटकों का दिल झूम उठेगा।भूपेश बघेल ने झुमका आइलैंड की खूबसूरती की सराहना करते हुए टूरिज़्म-टिप्स भी कलेक्टर को सुझाया कि झुमका आइलैंड के किनारे हट बनाए जाएं,जिससे पर्यटकों के लिए हट आकर्षण पैदा करेगा।लोकार्पण मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झुमका बोट क्लब की तरफ से बोट राइडिंग करते हुए झुमका आइलैंड के मध्य पहुंचे।यहां से मुख्यमंत्री के काफिले को जेटस्की राइडर्स द्वारा आइलैंड तक एस्कार्ट किया गया।यहां पर कर्मा नृत्य दल ने अपनी प्रस्तुति से स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने यहां फीता काटकर आइलैंड का लोकार्पण किया।उन्होंने आइलैंड पर एलईडी लाइट से सुसज्जित ‘आई लव कोरिया’ सेल्फी पाइंट का बटन दबाकर शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर कोरिया टूरिज़्म की वेबसाइट को लांच किया,साथ ही कोरिया टूरिज़्म पर बनी फिल्म को प्ले भी किया।मुख्यमंत्री ने यहां आम के पौधे का रोपण किया।मुख्यमंत्री ने आइलैंड पर आम के पेड़ से बंधे झूले का भी आनंद लिया,वहीं मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के झूले को भी गति दी।आइलैंड पर बने मचान से मुख्यमंत्री ने जेटस्की राइडर्स द्वारा वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक करतबों का आनंद लिया।आइलैंड पर ही मुख्यमंत्री ने साइड रिवर व्यू को सराहा,वहीं उन्होंने आइलैंड रेस्टोरेंट पर बनी ग्रीन चाय और साबूदाना बड़ा,भजिया,फरा के साथ कोसम फल व जामुन के स्वाद का उत्फ़ लिया।खास बात यह भी है कि आइलैंड पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ व्हॉलीबॉल भी खेला।

❤️🌑छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा में राज्यगीत के बाद समाचारों के शीर्षक बताकर अपग्रेड करेंगे,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 से नए नियम के साथ आदेश जारी किए गए हैं,जिसमें स्कूलों में प्रार्थना सभा राज्य गीत “अरपा के पैरी धार” से शुरू होगी और अंत में मुख्य समाचारों के शीर्षक(हेडलाइन्स) पढ़कर सुनाई जावेगी ताकि बच्चे खबरों पर अपग्रेड हो सकें।आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रार्थना सभा की अगुआई सर्वाधिक अंक पाने वाले 5 छात्र करेंगे और यही क्रम प्रत्येक माह में आंकलन के आधार पर चयन होगा।नए आदेश के मुताबिक,प्रार्थना सभा के दौरान शाला नायक देश व राज्य की एकता व समृद्धि की शपथ दिलाएगा और इसी दौरान “इतनी शक्ति हमें देना दाता” जैसा प्रेरणा गीत गाया जावेगा।कहा गया है कि प्रार्थना सभा कुल 20 मिनट की होगी।इस समय में समयबद्ध तरीके से राज्य गीत,शपथ,प्रेरणा गीत,समाचार शीर्षको का वाचन,नैतिक व प्रेरक कहानी और राष्ट्रगीत का समावेश रहेगा।मालूम रहे कि आचार्य नरेन्द्रदेव वर्मा द्वारा लिखित जनप्रिय अरपा के पैरी के धार को राज्य गीत का दर्जा वर्ष 2019 में दिया गया था।

❤️🌑बस्तर की हसीन वादियों व लोगों ने दिल जीत लिया हीरोइन भाग्यश्री का,,,,,,

बस्तर की हसीन वादियों पर मोहित मैने प्यार किया आदि कई हिट फिल्मों की हीरोइन भाग्यश्री जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में आयोजित इंडियाज़ स्टार ब्यूटी अवार्ड शो में शामिल हुई और उसके बाद मीडिया से मुखातिब हुईं।भाग्यश्री ने बस्तर की चुनिंदा जगहों सहित चित्रकोट जलप्रपात का आनंद लिया।भाग्यश्री ने कहा कि बस्तर में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के अनेक आप्शन्स हैं,यहां की सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और शूटिंग के लिए जगह को प्रमोट करने की व्यवस्था करनी चाहिए,इससे रोज़गार की संभावना भी बढ़ेगी।भाग्यश्री पहली फ़िल्म अभिनेत्री हैं,जो बस्तर पहुंचीं। हैं।उन्होंने बस्तर की इमली का भी स्वाद चखा है।भाग्यश्री के आश्वस्त किया कि अगली दफे जब बस्तर आऊंगी तो ज़रूर पूरा बस्तर घूमूंगी।भाग्यश्री का कहना था कि जितना खूबसूरत बस्तर है,उतने ही प्यारे यहां के लोग हैं।मेरा दिल जीत लिया है,यहां के लोगों ने।

❤️🌑मुख्यमंत्री को जांजगीर-चॉम्पा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने आलेखों की किताब भेंट की,,,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’ में जांजगीर-चाँपा ज़िला के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने आलेखों की अपनी पुस्तक “अब के पहले-अब के बाद” की प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट की।मुख्यमंत्री ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को उनकी किताब के लिए बधाई दी।आलेखों की इस किताब में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, ग्रामीण जीवन, स्थानीय कला, आजीविका, प्रशासन, प्रबंधन, अर्थ व्यवस्था,लोक परम्पराएं, मान्यता, हैल्थ कृषि और पौराणिक किंवदन्तियाँ से लेकर प्रायः सभी प्रकार के आलेख समाहित हैं।इस पुस्तक के आलेखों में तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड काल के पहले और कोविड काल के बाद की दुनिया में घटित घटनाक्रमों को सामाजिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टिकोण से विवेचित किया है।इस किताब में दो भाग हैं,पहले भाग में शासकीय योजनाओं से सम्बंधित आलेख और दूसरे भाग में समसामयिक विषयों से सम्बंधित आलेख समाहित हैं।कलेक्टर श्री सिन्हा की पुस्तक का प्रकाशन वाणी प्रकाशन ने किया है।

❤️🌑गौधन न्याय योजना भी बनी जीवन-बंधन में सहायक,,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’ में भूपेश बघेल-सरकार द्वारा संचालित गौधन न्याय योजना जहां एक ओर ग्रामीणों व महिलाओं की आर्थिक मजबूती का आधार बनती जा रही है तो दूसरी ओर, यह योजना विवाह से जीवन-बंधन बनाने में भी सहायक बन गई है।इस गौधन न्याय योजना से मनेन्द्रगढ़ से मिली रोचक खबर है,जहां इससे वैवाहिक बंधन में जुड़े नवयुगल से मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रभावित हो गए।दरअसल,यह रोचक कहानी कोरिया ज़िले के मनेन्द्रगढ़ से उभरती है,जहां के एक युवक श्यामकुमार, जो डेयरी का व्यवसाय करते हैं लेकिन उससे परिवार को मजबूती नहीं मिल पा रही थी।तब उसे गौधन न्याय योजना की जानकारी मिली,और श्याम ने गोबर बेचने का इरादा कर इस काम में ऐसा जुटा कि गोबर बेचकर श्यामकुमार ने कुछ ही दिनों में 4 लाख 10 हज़ार की कमाई कर डाली।इसके लिए श्यामकुमार ने सूझबूझ से भी काम किया।उसने पहले अपने डायरी व्यवसाय को बढाने के लिए कुछ मवेशी और खरीदे,जिनके गोबर बेचकर श्यामकुमार ने बड़ी कमाई कर डाली।इस बीच नर्सिंग पेशे से जुड़ी अंजू के परिवारजन उसका विवाह करने लड़के की तलाश कर रहे थे।बात हुई तब अंजू के परिजन ने श्यामकुमार की मेहनत देखकर प्रभावित होकर उससे रिश्ता करने राजी हो गए और बीते 19 जून को श्याम-अंजू की शादी भी हो गई।मुख्यमंत्री प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर जब कोरिया ज़िले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के पासडोल पँहुचे तब वहां की जनचौपाल में इस नवयुगल ने मुख्यमंत्री के सामने सार्वजनिक मंच से अपनी बातें कही।श्याम-अंजू के जीवन में गौधन न्याय योजना से आए बदलाव की रोचक-कथा सुनकर भूपेश बघेल भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे और दोनों को आशीर्वाद दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा रही है कि हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाना है और सरकार की सोच और उसकी वास्तविकता धरातल पर दिखने लगी है।

❤️🌑देश में मेरठ के चर्चित शायर हफीज़ मेरठी फरमाते हैं,,,
//”ये हुनर भी बड़ा ज़रूरी है,,,
कितना झुक कर किसे सलाम करो”,,,//❤️🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Spread the word