October 6, 2024

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभागीय बैठक बिलासपुर में 13जुलाई को, संभाग प्रभारी श्री पी आर यादव जी लेंगे बैठक

कोरबा में 16 जुलाई को होगी बड़ी बैठक

कोरबा 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की दो सुत्रीय मांगे केन्द्र के समान मंगाई भत्ता 34: एवम् सातवां वेतन मान के अनुरूप मकान भत्ता को लेकर प्रांतीय निर्देशानुसार प्रांतीय स्तर पर जारी संभाग प्रभारियों के द्वारा इस सत्र के द्वितीय चरण 25 जुलाई से 29 जुलाई तक चलने वाली पांच दिवसीय कलम बंद काम बंद हड़ताल की रूपरेखा निर्धारित करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री पी आर यादव बिलासपुर संभाग के सभी 7 जिले बिलासपुर, जांजगीर.चांपा, पेंड्रा गौरेला मरवाही, शक्ति, कोरबा, रायगढ़ एवं मुंगेली के प्रमुख पदाधिकारियों का बैठक लेंगे। बैठक की तिथि 13 जुलाई को निर्धारित किया गया है। उक्त बैठक में द्वितीय चरण के आंदोलन 25 जुलाई से 29 जुलाई तक को सफल बनाने रणनीति एवं प्रचार प्रसार पर मंथन होगा।

ज्ञातव्य हो कि 13 जुलाई को संभागीय बैठक पश्चात 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं छ ग प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा कोरबा जिले के प्रवास में रहेंगे और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के सभी संबद्ध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बैठक शिक्षक सदन घंटाघर कोरबा में 12 बजे से लेंगेए बैठक में 25 जुलाई से प्रारंभ होने वाली आंदोलन को पूर्ण सफल एवं ऐतिहासिक बनाने कर्मचारियों में एकता, एकजुटता एवं प्रचार-प्रसार तथा आंदोलन की रणनीति पर गंभीर मंथन करेंगे। उक्त बैठक की जानकारी जिला संयोजक श्री केआर डहरिया महासचिव तरुण सिंह राठौर, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल ने संयुक्त रूप से दी।

Spread the word