December 23, 2024

मादा अजगर के साथ दस सपोलों से सनसनी

कोरबा 11 जुलाई। सर्वमंगला मंदिर परिसर में नौ फीट मादा अजगर के दस सपोलों के साथ बिल से बाहर आने से सनसनी फैल गई। मंदिर के पीछे उद्यान के ऊंचे जगह पर उसने रहवास स्थल बना लिया था। बिल में बरसाती पानी का भराव होने के कारण सभी एक साथ बाहर आ गए। एक साथ दस अजगरों को देख लोग भयभीत हो गए। इसकी जानकारी सर्प मित्र को दी गई जिसने रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

मानसून की शुरूआत के साथ जहरीले जीव रिहायशी इलाकों में देखे जा रहा हैं। ऐसी घटना रविवार को सर्वमंगला मंदिर परिसर में देखने को मिली। मंदिर पीछे उद्यान में नाली के पास एक टीलानुमा स्थान है। यहीं पर मादा अजगर 10 सपोलों के साथ बिल में थी। बारिश का पानी बिल में भरने की वजह से सभी बाहर निकलकर इधर. उधर भागने लगे। सांपों को भागते देख उद्यान में काम कर लोग भयभीत हो गए। उन्होने इसकी मंदिर परिसर के सदस्यों ने सर्प मित्र जितेंद्र सारथी को दी। उद्यान पहुंचने के बाद उसने देखा कि कुछ सपोले अपनी मां साथ थे तो कुछ इधर उधर रेंगते नजर आ रहे थे। सारथी ने जैसे ही रेस्क्यू कर सपोलों को पकडऩा शुरू कियाए मादा अजगर आक्रामक हो गई। इससे रेस्क्यू में बाधा आने लगी। इस पर जितेंद्र ने मादा को ही पहले पकडऩा उचित समझा। सूझ.बूझ से जितेंद्र ने मादा अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथियों दस सपोलों को पकड़ा। सभी को एक ही बोरी में भरकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

Spread the word