December 23, 2024

अज्ञात तत्वों ने मंदिर में चोरी कर जलाए धार्मिक ग्रंथ

कोरबा 12 जुलाई। सिंचाई कालोनी रामपुर स्थित मंदिर में घुसकर पिछली रात अज्ञात तत्वों ने उत्पात मचाते हुए चोरी की और धार्मिक ग्रंथों को आग लगा दी। परिसर को अपवित्र करने का काम भी किया गया। आज सुबह घटना की जानकारी होने के साथ यहां भीड़ जुटी। पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ 457, 380, 295, के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। स्नैफर डॉग के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी यहां का जायजा लिया। मामले की कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदू धर्म स्थल में हुई इस घटना की जानकारी पुजारी के जरिए आसपास के लोगों को लगी और इसी के साथ यहां लोगों का जमावड़ा हो गया। कुछ ही देर में चौकी पुलिस के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। देखा गया कि सिंचाई कालोनी रामपुर के एक मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के उपरी हिस्से में चांदी की आंख और तांबा के नाग को यहां से पार कर दिया गया। मौके पर रखे गए धार्मिक ग्रंथों को आग लगाकर जला दिया गया। इसके अवशेष यहां पर मिले। मंदिर के दरवाजे और अन्य हिस्सों को तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के अलावा यहां गंदगी भी फैला दी गई। परिसर के बाहर नशे की चीजें भी मिली हैं। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों की ओर से इस तरह की हरकत यहां की गई होगी। घटना की जानकारी होने पर सीएसपी योगेश साहू, कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव, रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू सहित डॉग एक्सपर्ट सुनील गुप्ता, क्राइम ब्रांच की टीम और फोरेंसिक टीम ने उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस और संबंधित टीमों के द्वारा यहां हुए घटनाक्रम को लेकर जांच पड़ताल करने की बात कही जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला भाजपाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने यहां पहुंचकर जानकारी हासिल की और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि अराजकता फैलाने वालों के चेहरे बेनकाब करने और उन्हें दंडित कराने की कोशिश की जाएगी। हर स्तर पर लोगों से कहा जा रहा है कि इस तरह के मामलों में सोशल मीडिया पर अवांछित विषयवस्तु को फैलाने से बचा जाए। एक दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से हुई चर्चा में इस तरफ इशारा किया कि इस तरह के मामलों को लेकर निगरानी का काम किया जाएगा और गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word