रोजगार मेला : 121 पदों में भर्ती के लिए 13 जुलाई को लगेगा मेला
सीपेट स्याहीमुडी में होगा आयोजन
सेल्स आफिसर, काउंसलर, कम्प्यूटर आपरेटर, ऑफिस ब्वाय जैसे पदों पर होगी भर्ती
कोरबा 12 जुलाई 2022. जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने सीपेट स्याहीमुडी में 13 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में नौ निजी संस्था जिप्सा एजुकेशन एण्ड टेकनिकल प्राईवेट लिमिटेड, मॉर्डन कालेज ऑफ मेनेजमेंट एण्ड इन्फॉरमेशन टेक्नालाजी, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिरला सनलाईट, कन्सट्रक्शन कोरबा, टाटा एलाइन्स, गणेश इन्टरप्राइजेस एवं केदवास इंन्टरप्रिनियोर शामिल होंगी। इन संस्थाओं में मार्केटिंग एक्जीकेटिव, टेली कॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, फॉयर सेफ्टी, असिस्टेंट प्रोफेसर आईटी, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर टीचर, कम्प्यूटर लैंब असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाइब्रेरियन एवं ऑफिस ब्वाय आदि के कुल 121 प्रकार के पदो पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री जे.पी. खाण्डे ने बताया कि रोजगार मेले में 12वी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आवेदको की नियुक्ति की जानी है। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 13 जुलाई को सुबह 11 बजे स्याहीमुडी स्थित सीपेट में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।