December 23, 2024

पूर्वांचल सर्वसमाज की एसईसीएल इकाई गठित

कोरबा 12 जुलाई। पूर्वांचल सर्वसमाज विकास समिति कोरबा केन्द्रिय कार्यालय कुंआ भट्ठा टीपी नगर स्थित राजेंद्र प्रसाद सामुदायिक भवन के सभाकक्ष में कल शाम 06 बजे अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से केन्द्रिय समिति ने एसईसीएल कोरबा पूर्व की ब्रांच इकाई गठित किये जाने का निर्णय लिया गया।

बताया जाता है कि केन्द्रिय समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह, महासचिव अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष चित्रकेत गुप्ता, एके वर्मा, बच्चू सिंह, उदय सिंह, मंटू सिंह, प्रभात सिंह, दीपक राव जोगेन्द्र शर्मा, भृगुनाथ गुप्ता, रवि शर्मा, शाकिर अंसारी, अभयराज सिंह, विकास सिंह, युवराज सिंह, दिनेश सिंह, कमलेश सिंह आदि ने सर्वसम्मति से एसईसीएल कोरबा की ब्रांच इकाई के अध्यक्ष के लिए विजय यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके अलावा केन्द्रिय अध्यक्ष अवधेश सिंह ने एसईसीएल इकाई के अध्यक्ष विजय यादव को अन्य पदाधिकारी को चयन कर उनकी नियुक्ति किये जाने के लिए अधिकृत कर दिया। केन्द्रिय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एसईसीएल इकाई के अध्यक्ष श्री यादव अपने पदाधिकारियों का चयन कर अतिशीघ्र सार्वजनिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने में जुटे बताये जा रहे हैं।

Spread the word