December 23, 2024

कलेक्टर संजीव झा की पहल से पहाड़ी कोरवा की बेटी का हुआ स्कूल और आश्रम शाला में एडमिशन

पहाडी कोरवा पुत्री कुमारी बुधवारी की पढाई में नही आयेगी बाधा

कोरबा 12 जुलाई 2022. कलेक्टर श्री संजीव झा की त्वरित पहल से विशेष पिछडी जनजाति पहाडी कोरवा पुत्री कु. बुधवारी का एडमिशन स्कूल और आश्रम शाला में हो गया है। एडमिशन हो जाने से बुधवारी को पढाई करने के लिए दूर नही जाना पडेगा। जिससे उनकी आगे की पढाई में बाधा नही आयेगी। बुधवारी अब आसानी से आश्रम शाला में रहकर अपनी आगे की पढाई पूरी कर पायेगी। दरअसल विशेष पिछडी जनजाति पहाडी कोरवा वर्ग के ग्राम करतला निवासी श्री जीवन राम अपनी पुत्री बुधवारी का शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल करतला में एडमिशन करवाने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा सातवी तक रजगामार के स्कूल में पढाई पूरी की है। वर्तमान में ग्राम करतला में निवासरत होने के कारण पुत्री का एडमिशन करतला के स्कूल में कराने के लिए आवेदन किया। साथ ही करतला के आश्रम शाला में भी भर्ती करने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री झा ने बच्ची के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जीवन राम के आवेदन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को बच्ची का एडमिशन करतला के स्कूल में करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को बच्ची को करतला के आश्रम शाला में भर्ती कर आगे की पढाई में सहयोग करने के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पश्चात बच्ची का एडमिशन करतला के स्कूल में कर दिया गया है। साथ ही उनके रहने के लिए आश्रम शाला में भी प्रवेश दिला दिया गया है। अब कुमारी बुधवारी आश्रम शाला में रहकर पास के ही करतला स्कूल में ही आसानी से अपनी पढाई पूरी कर सकेगी। अपनी बेटी का एडमिशन हो जाने पर जीवन राम ने कलेक्टर श्री संजीव झा के प्रति आभार जताया है।

Spread the word