December 23, 2024

बस कंडक्टर से मारपीट, सेना के जवान पर अपराध दर्ज


कोरबा 14 जुलाई। बस में सीट नहीं मिलने पर अगले दिन साथियों के साथ बस कंडक्टर से मारपीट करने वाले सेना के जवान समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

रविवार को कोनकोना से सिरमिना जाते समय हेमंत बस में सीट नहीं मिलने पर दीवान प्रताप सिंह जो सेना का जवान है उसने कंडक्टर हिरेंद्र रजक से विवाद किया था। वहीं अगले दिन सोमवार को सिरमिना में दीवान प्रताप ने अपने साथियों के साथ बस रोककर कंडक्टर हिरेंद्र रजक से मारपीट की थी। बस में बैठे यात्रियों ने मारपीट की वीडियो मोबाइल पर बना ली थी। जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच की। जिसके आधार पर कोरबी चौकी में आरोपी दीवान प्रताप व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

Spread the word