December 22, 2024

भाजपा नीत एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का सांसद अरुण साव ने स्वागत किया

रायपुर। 15 जुलाई 2022 भाजपा नीत एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का राज्य के विधायकों एवं सांसदों से समर्थन मांगने छत्तीसगढ़ आगमन हुआ , इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं स्थानीय सांसद श्री अरूण साव ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में स्वागत किया ।

एयरपोर्ट में श्रीमती मुर्मू का पारंपरिक रूप से ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया । ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज से किसी महिला को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया गया है यह जनजातीय गौरव एवं नारी सशक्तिकरण की सिद्धहस्त मिसाल है ।

Spread the word