December 23, 2024

हाथियों ने फिर तोड़े मकान, घरेलू सामानों को किया नष्ट

कोरबा 16 जुलाई। कटघोरा वनमंडल के कोरबी सर्किल में हाथियों का उत्पात जारी है। बीती रात उत्पाती हाथियों ने कापा नवापारा गांव में पहुंचकर श्यामलाल पिता धनीराम नामक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया। इतना ही नहीं हाथी ने जाने से पहले घर में रखे चावल, धान व अन्य अनाजों को चट करने के साथ ही घरेलू सामानों का भी नष्ट कर दिया। रात में हाथी के पहुंचने व उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को खदेड़ा। आज सुबह होने पर अमले ने नुकसानी का आंकलन किया। इससे पहले हाथियों का दल शुक्रवार की शाम कापा नवापारा से गुजरने वाले एनएच.130 पर आ धमका था। जिसकी वजह से कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग की रफ्तार थम सी गई थी।

Spread the word