एक साल पहले आबकारी की टीम को घेरकर पथराव करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 18 जुलाई। करीब एक साल पहले हरदीबाजार के मुरली मसुरिहापारा में शराब पकडऩे के लिए छापा मारने बोलेरो में आबकारी विभाग की टीम पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया था। साथ ही वाहन पर पथराव किया था। मामले में फरार चल रहे 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि पिछले साल 6 सितंबर को आबकारी विभाग की उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ग्राम मुरली मसुरिहापारा में बोलेरो से शराब पकडऩे पहुंची थी। जहां सुरजा बाई धनुहार के घर छापा मारकर शराब पकड़ा गया था। पंचनामा व जब्ती कार्रवाई के दौरान शाम को सूरजा बाई व उसके सहयोगियों ने उन निरीक्षक अग्रवाल व उनकी टीम को घेरकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया था। वहीं वाहन में पथराव करते हुए जब्त शराब को छीन लिया था। घटना की रिपोर्ट पर तब हरदीबाजार चौकी में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया थाए लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को मुखबिर से आरोपियों के गांव पहुंचने की जानकारी मिली। तब पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सुरजा बाई को पकड़ा। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपी भुवन सिंह धनुवार, फिरतु राम धनुवार, सनत सिंह नेताम व उर्मिला बाई को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कोर्ट पेश किया गया। जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।