January 11, 2025

लायंस स्कूल टी.पी. नगर में 12 से 17 वर्ष के विद्यार्थियों को लगा वैक्सिन

कोरबा 19 जुलाई। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस स्कूल टी.पी. नगर में आज 18 जुलाई 2022 को जिला प्रशासन के द्वारा 12 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण सेंटर लगाया गया। शिविर में जिन बच्चों को वैक्सिन का पहला डोज लगाया गया था उसे दूसरा डोज लगाया गया, साथ ही जिन बच्चों ने नही लगाया था उन्हें वैक्सिन का पहला डोज लगाया गया।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), सचिव लायन दीपक माखीजा, स्कूल चेयरमेन एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन, प्रिंसिपल श्री रमेश शर्मा सहित सभी टीचर्स एवं विद्यार्थिगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the word