December 23, 2024

लायन्स क्लब कोरबा गुरुकुल व कोरबा ग्रेट के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

कोरबा 19 जुलाई। नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकूड़ा मड़वारानी में इंटरनेशनल लायन्स क्लब के द्वारा गठित लायन्स क्लब कोरबा गुरुकुल व लायन्स क्लब कोरबा ग्रेट के नवनियुक्त पदाधिकारियों का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें लायंस क्लब गुरुकुल के नए अध्यक्ष लायन डॉ. प्रियंका गुप्ता व लायंस क्लब कोरबा ग्रेट के अध्यक्ष लायन नूतन राजवाड़े एवं उनकी टीम ने शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारिका जालान मल्टीपल कॉन्सिल चेयरमैन रहे।

इस अवसर पर लायन मधु लता राजवाड़े, राजेश अग्रवाल, पीएमजेएफ राजकुमार अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, रंजना क्षेत्रपाल, डॉ. व्ही के अग्रवाल, डॉ. संजय गुप्ता, विवेक आनंद गुप्ता, शपथ अधिकारी प्रीतपाल बी एस बाली रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने पौधरोपण किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्कूलिंग कर उनको क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि द्वारिका जालान के द्वारा दी गई। उसके बाद दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण व ध्वज वंदना ध्विश्वशान्ति हेतु मौन रखा गया। कार्यक्रम के संयोजक राज कुमार अग्रवाल के द्वारा स्वागत भाषण व शिक्षक कमलेश दास वैष्णव के द्वारा मोटिवेशनल सांग और डांस शिक्षिका मधुपाल के द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायन डॉ.प्रियंका गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रथम श्रीमती समृद्धि शुक्ला, उपाध्यक्ष द्वितीय मधु पाल, सचिव सुमन झा, सह सचिव विष्णु नामदेव, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र अनंत, टेल ट्विस्टर ज्योति विश्वकर्मा, टेमर पार्वती दास, पीआरओ लक्ष्मीकान्त राव व भानु प्रताप अनंत, लता जयसवाल, कमलेश दास वैष्णव, रुबीना अली, पुष्प लता यादव, योगेश्वरी कुर्रे, नेहा साहू, अर्चना ठाकुर, स्मृति परब को शपथ अधिकारी बी एस बाली के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।

Spread the word