March 29, 2025

उधारी लेनेदेन विवाद मामले में आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 21 जुलाई। रजगामार नाला में मछली मार रहे युवक को उधारी के लेनदेन को लेकर दूसरे युवक ने तकादा करते हुए विवाद बढऩे पर पास रखे टंगिया से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमलावर को पुलिस ने उपरोक्त मामले में गिरफतार कर वैधानिक प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद इस प्रकरण को विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश किये जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रजगामार बस्ती निवासी युवक दयालुराम चौहान पिता गांधीराम चौहान बस्ती के ही हीराराम कंवर पिता सुमरिन सिंह कंवर नामक युवक से कुछ रुपए पूर्व में उधार में घरेलू कार्यों के लिए ले रखा था। इस बीच आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह उधारी रकम चुकता नहीं कर पाया। इसको लेकर हीराराम कंवर उससे बारबार तकादा किया करता था। बताया जाता है कि विगत 26 जून को शाम 4 बजे के लगभग दयालुराम मछली मार रहा था तो उधारी रकम को लेकर हीराराम कंवर ने टंगिया से हमला कर भाग निकला था। जिसे चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने आज गिरफतार कर लिया।

Spread the word