December 23, 2024

कच्ची महुआ शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

◆ आरोपी के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिक्री रकम 150 रू. किया गया बरामद

◆ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

नाम पता आरोपी:-
01.बुधवार सिंह धनवार पिता सुधराम धनवार उम्र 30 वर्ष साकिन भांठापारा हरदीबाजार, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा

कोरबा 22 जुलाई। आज दिनांक 22.07.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भांठापारा हरदीबाजार निवासी बुधवार सिंह धनवार अपने घर के सामने महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहो को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी बुधवार सिंह धनवार के कब्जे से लगभग 09 लीटर हाथ भटठी की बनी महुआ शराब व 150 रू. बिक्री रकम बरामद कर जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।

Spread the word