December 23, 2024

दो माह से लापता किशोरी का नहीं मिला सुराग

कोरबा 23 जुलाई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर किनारे पानी टंकी मोहल्ला से एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी 22 मई 2022 से लापता है।

जानकारी के अनुसार चन्द्रिका प्रसाद बघेल की पुत्री शिवकुमारी गत 22 मई की सुबह 10.30 बजे दवा दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली, तो फिर नहीं लौटी। आस पास रिश्तेदारों में खोजने पर नहीं मिली तो 25 मई को किशोरी की माता की नीरा बघेल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। दो माह बाद भी किशोरी का पता नहीं चलने से परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि किशोरी को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है।

Spread the word