December 23, 2024

दस हजार रुपए के सट्टा पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 23 जुलाई। कोतवाली पुलिस को आज दिनांक 23-07-22 को मुखबिर सूचना मिली कि इतवारी बाजार कोरबा के पास सार्वजनिक स्थान पर एक युवक सट्टा – पट्टी लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलवा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एक युवक को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल मियानि उर्फ झक्कि बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक कागज पर लगभग दस हजार रुपए का सट्टा पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की 540 रुपए नगद राशि भी बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

Spread the word