December 23, 2024

एबीवीटीपीएस में 526 व्यक्तियों को लगाया गया कोविड-19 के बूस्टर डोज

कोरबा 25 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 526 व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 बूस्टर डोज लगाया गया।इनमें 484 कोविशील्ड एवं 42 डोज को-वैक्सीन के शामिल हैं।

मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए प्राथमिकता के साथ बूस्टर डोज लगवाया। विद्युत संयंत्र के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचपी परिसर, तकनीकी भवन और विद्युत संयंत्र अस्पताल में बूस्टर डोज लगाने का प्रबंध किया गया था। यह अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके.सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. गुप्ता, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पार्थ सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के समन्वय से आयोजित हुआ। इसमें अति.मुख्य अभियंता रामजी सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरके साहू, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पदीप देब डॉ. प्रवीण पटेल, डॉ. पल्लवी साहू एवं बलौदा सीएचसी के स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Spread the word