December 23, 2024

कोरबा 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति की अति आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर में आहूत की गई। उपरोक्त बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला स्तर के पदाधिकारी, समाज प्रमुख भी मौजूद रहे।

उपरोक्त कार्यक्रम में पारंपरिक खेल कूद पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं छत्तीसगढ़ राज्य की जनप्रिय व सुपरिचित लोक रंगमंच रंग झरोखा की शानदार प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायिका पिंकी देवांगन व निर्देशक दुष्यंत हरमुख 45 लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी, पारंपरिक खेल कूद भी आयोजित होंगे, उपस्थित सदस्यों से कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए एवं भारी संख्या में आम जनों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील की गई छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति विगत 17 वर्षों से इस महापर्व को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मनाते आ रही है एवं लगातार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पारंपरिक तीज त्यौहार खेलकूद एवं छत्तीसगढिय़ा में परस्पर सद्भावना बनी रहे लगातार प्रयास कर रही है, आज के बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारे लाल चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक हरिश्चंद्र चंद्र निषाद, संरक्षक यू आर महिलागे, संरक्षक दिनेश कुमार केवट सलाहकार अधिवक्ता रजनीश निषाद, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास संरक्षक लता केवट संरक्षक कुसुम द्विवेदी उपाध्यक्ष अमृता निषाद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता देवी, रामाधार पटेल, रमेश श्रीवास, मुन्नी नायक, कांति सोनी संगठन सचिव संतोष शुक्ला, नगर निगम इंजीनियर डीपी साहू कार्तिक राम केवट, थीरमनदास आदि उपस्थित थे।

Spread the word