December 23, 2024

पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

कोरबा 2 अगस्त। टाइगर जिम सेंटर बाकी मोंगरा के सहयोग से पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बांकी थाना के उपनिरीक्षक माधव तिवारी उपस्थित रहे।

राजेश मानिकपुरी जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ग्रामीण ने अध्यक्षता की। दीनानाथ पांडेय, बबलू महाराज, राम गोपाल यादव ब्लाक अध्यक्ष कटघोरा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग, नवल किशोर पंडित जिला कांग्रेस कमेटी, शिशिर सिन्हा, मकसूद कुरैशी, डीडी कुलदीप, अरूण संडे, संजय सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में क्रमश पुल अप एंड पुश अप प्रतियोगिता में निखिल शाह प्रथम, हर्ष साहू द्वितीय, बैनी यादव तृतीय, क्रंचेज प्रतियोगिता में लोकेश साहू प्रथम, अभिषेक द्वितीय, हर्ष तृतीय, अर्म रिस्लिंग प्रतियोगिता में माधव विश्वास प्रथम, अनिकेत देवनाथ द्वितीय, सूरज जायसवाल तृतीय, डैड लिफ्ट प्रतियोगिता में बाशु विश्वाश प्रथम, जितेन्द्र कुमार द्वितीय, विवेक देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेता खिलाड़ी को मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा मेडल व पुरस्कार वितरण किया गया। भगवान बजरंग बली की प्रतिमा पर श्रीफल व फूलमाला अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। माधव तिवारी ने कहा कि भविष्य में प्रदेश व राष्ट्र स्तर में प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रौशन करेंगे। राजेश मानिकपुरी ने कहा कि खेल से मन और तन दोनों स्वस्थ होकर प्रतिभा निखरता है और भविष्य उज्जवल होता है। अमरू दास महंत ने कहा कि खिलाड़ी जीवन में खेल को उतार लेता है तो जीवन में सफल होना ही है, जिस प्रकार टाइगर जिम सेंटर के संचालक शाशिदास महंत ने सालभर में छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ग्यारह गोल्ड मेडल जीतकर जिले का गौरव हासिल किया है। उसी प्रकार सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बनाए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शशि दास को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। सेंटर की ओर से माधव तिवारी को शशि दास महंत की ओर से शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मकसूद कुरैशी ने आभार व डीडी कुलदीप ने संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि दास महंत, बशु बिस्वास, मानव विश्वास, बैनियादाव, जीते यादव, निखिल सिंह, अनिकेत देवनाथ, अश्मित, हर्ष, आकाश, हेमंत, सूरज विक्की, राहुल, जितेन्द्र, सोम खान, सीताराम पटेल, खिलाएं वैष्णव, दिगंबर साहू, केडी महंत, बई सरदार, देवघर महंत, शैलेंद्र महंत चिराग महंत, सूरज देवांगन, परश देवांगन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word