December 25, 2024

अवैध महुआ शराब बिक्री पर कार्यवाही

कोरबा 2 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के द्वारा अवैध गाँजा, शराब, टेबलेट, सिरप के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य में थाना प्रभारी बालको नगर विजय चेलक के द्वारा दिनांक 01/08/2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि लालघाट मैदान के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के जरीकेन में कच्ची महुआ शराब रखकर घुम घुम कर शराब बिक्री कर रहा है।

सूचना पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो एक व्यक्ति सफेद रंग के जरीकेन में कच्ची महुआ शराब रखा हुआ मिला। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम चम्पाय उर्फ टाटू पिता स्व. रसाय मुण्डा उम्र 36 वर्ष साकिन लालघाट थाना बालको नगर जिला कोरबा का होना बताया। आरोपी चम्पाय उर्फ टाटू के कब्जे से एक सफेद रंग की जरीकेन में लगभग 6 लीटर भरा कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 600 रूपये एवं बिक्री रकम 600 रूपये मिला। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 446/22 धारा 34-2, आबकारी अधिनियम का होना पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Spread the word