December 25, 2024

पुण्य तिथि पर मो.रफी को सीतामणी में दी गई स्वरांजलि

कोरबा 2 अगस्त। महान पाश्र्व गायक मो. रफी को उनकी 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के गायक कलाकारों ने अपनी स्वरांजलि अर्पित की। स्टेशन रोड में शनि मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में कोरबा आर्टिस्ट ग्रुप, सीतामणी के द्वारा कार्यक्रम किया गया।

मो. रफी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल दर्री रोड ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोपाल भौमिक, प्रकाश पांडेय, श्याम सारथी, बलदेव चौहान, रोहित चौहान, लाजवंती दीवान, लता पांडेय, सीता सारथी के द्वारा मो. रफी, महान गायक मुकेश, लता मंगेशकर के द्वारा गाए गीतों को प्रस्तुत किया गया। उपस्थित श्रोताओं ने देर रात तक संगीतों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन सुमित दास ने किया।

Spread the word