December 23, 2024

युवा अग्रवाल मंच ने आयोजित की कावडिय़ों के लिए सेवा शिविर

कोरबा 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच जिला.कोरबा के सदस्यों ने कनकी धाम जाने वाले कावडिय़ों की सेवा हेतु 31 जुलाई 22 को ग्राम-खैरभावन में कावडिय़ा सेवा शिविर लगाया शिविर में चाय पानी, शर्बत एवं दवाईयां तथा मधुर संगीत की व्यवस्था किया गया। शिविर रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ पवन अग्रवाल ऑटो सेंटर पप्पु जैन चेम्बर अध्यक्ष एवं मंच सदस्यों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर शिविर में मंच सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए सभी ने शिविर के माध्यम से लगभग 10,000 लोगो को चाय, पानी, शर्बत पिलाकर सेवा तथा दुर्घटना से चोटिल हुए लगभग 12 लोगो की मरहम-पट्टी व दवाई की सुविधा प्रदाय करवाया। शिविर में संरक्षक.राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल दर्री, अध्यक्ष.रवि अग्रवाल उपाध्यक्ष.विवेक अग्रवाल सचिव.निखिल अग्रवाल मंत्री.बंटी अग्रवाल,पोडिबहार, कोषाध्यक्ष.आनंद अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य.पवन अग्रवाल,विनय जिंदल कार्यसमिति सदस्य.आशीष अग्रवाल,पप्पू जैन, अध्यक्ष.चेम्बर आफ कामर्स कोरबा, विनोद अग्रवाल उपाध्यक्ष.चेंबर ऑफ कॉमर्स,कोरबा, जगदीश सोनी, राजकुमार मोदी, मुकेश गोयल,सतीश अग्रवाल छन्नू,संजय गुप्ता,आलोक अग्रवाल, अरुण कौसिल गुरुजी, निरंजन अग्रवाल, नितेश मोदी,हेमंत अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,गौरभ अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,रायपुर व मंच सदस्य व नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल रहे कावडिय़ा सेवा शिविर का आयोजन बहुत ही सफ ल रहा।

Spread the word