December 23, 2024

फार्मेसी विभाग में सर्प की उपस्थिति से अफरा-तफरी

कोरबा 3 अगस्त। जिला अस्पताल के कर्मचारी उस वक्त दहशत में आ गए जब फॉर्मेसी डिपार्टर्मेंट में एक नाग सांप पाया गया। स्वास्थ्य कर्मी दवा लेने जब एक बक्से को हटाया तब उसके पीछे छिपकर बैठा नाग फन फैलाकर खड़ा हो गया। फिर क्या था मौके पर अफरा.तफरी की स्थिती निर्मित हो गई और लोग बाहर निकल आए। इसके बाद सर्पमित्रों को सूचना दी गई जिसके बाद वे मौके पर पहुचें और सांप का रेस्क्यु कर उसे जंगल में छोड़ा।

Spread the word