December 23, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे ग्रामीण की मौत, छह घायल

कोरबा 4 अगस्त। पाली विकास खंड में वर्षा के दौरान खेत में काम कर रहे पोड़ी गांव के किसान खेत के पास ही एक झोपड़ी के नीचे खड़े थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। एंबुलेंस आने में विलंब होने की वजह से एक किसान की हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। आकाशीय बिजली के प्रभाव गए छह किसानों को उपचार के लिए पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जिले के दर्री व पोड़ी उपरोड़ा समेत कई क्षेत्रों में अल्पवर्षा की वजह से सूखे की स्थिति बनी हुई है। पाली में भी खंड वर्षा की वजह से किसान चिंतित हैं। बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक मौसम बिगड़ा और वर्षा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पाली ब्लाक के ग्राम पोड़ी के गाड़ाघाट खारुन नदिया के पास खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग खेत से लगे एक झोपड़ी के नीचे जाकर शरण लिए। इसके अलावा आसपास के पेड़ के नीचे भी आठ.नौ किसान खड़े थे। इसी बीच तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली चमक के साथ गिरी। झोपड़ी में खड़े सभी लोग गंभीर रुप से इसकी चपेट में आ गए। वहीं आसपास पेड़ के नीचे खड़े किसानों पर इसका असर पड़ा और झुलस गए। जिन्हें पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें महेंद्र कुमार पटेल पिता कन्हैया लाल इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह ग्रामीणों में सोनकुंवर पटेल 49 वर्ष, प्रियंका पटेल 35 वर्ष, रामकली साहू 36, कुवरिया बाई 60 वर्ष स्लिभा पटेल 50 वर्ष, बिशा पटेल 46 वर्ष, चंद लाल पटेल 40 वर्ष का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जाती है। चिकित्सकीय अमला डा अनिल शराफ व डा सौरभ गुप्ता की उपस्थिति में उपचार किया जा रहा है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ममता रात्रे, पाली थाना प्रभारी तेज कुमार यादव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ग्राम सरपंच होरीलाल बियार, उपसरपंच शिवदुलारी साहू, जनपद सदस्य अंजू पांडे, कयूम बेग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर समेत स्वजन व ग्रामीण काफी संख्या में हास्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। तहसीलदार रात्रे ने कहा कि मृतक के स्वजनों को त्वरित सहायता राशि मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Spread the word