December 23, 2024

संभागीय खेल प्रतियोगिता के लिए 98 खिलाडिय़ों का चयन

कोरबा 5 अगस्त। जिले सीएसईबी फुटबाल मैदान में आयोजित एक दिवसीय संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छह जिलों के 550 प्रतिभागियो ने भाग लिया। जिसमें बालक व बालिका वर्ग के लिए म्यू थाई, किक बाक्सिंग और रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा में 98 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। चयनित खिलाडिय़ों को बालोद में सितंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

एक दिवसीय संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। जिले के प्रभारी क्रीडा अधिकारी केआर टंडन ने बताया कि गुरूवार को सीएसबी फुटबॉल मैदान व सीनियर क्लब में तीन खेलों का आयोजिन किया गया। जिसमें थाई बाक्सिंग बालक-बालिका 17-19 आयु वर्ग, मयूथाई बालक-बालिका 19 वर्ष व रस्साकशी बालक-बालिका 17-19 आयु वर्ग को शामिल किया गया था। भाग लेने वालों में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत रायगढ़, सक्तीए जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा एवं मेजबान कोरबा जिलो से कुल 550 प्रतिभागी शामिल हुए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 98 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया है। जिसमें जिले के भी प्रतिभावान खिलाडऱी शामिल हैं। संभागीय स्पर्धा की शुरूआत सेवानिवृत्त जिला क्रीडा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी केआर टंडन, किक बाक्सिंग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। संभागीय स्पर्धा को पूर्ण कराने में किक बाक्सिंग कोच अजीत शर्मा, थाई बाक्सिंग कोच कमलेश देवांगन, रस्साकशी कोच देवेंद्र महतो, अजय दुबे, कौशल सोनवानी, पूजा गुप्ता, स्वाति शर्मा, विकासखंड क्रीडा प्रभारी गोपाल दास महंत, चितरंजन दास, रंजीता सिंह, धनराज निर्मलकर, प्रभात सिंह, चंदन मोरिया, नैतिक दास, प्रभात, महेंद्र पटेल, अकाश जांगड़े, प्रताप दास, ओम प्रकाश चौहान, दुर्गेश नेताम, प्रभात साहू, राजेंद्र निर्मलकर आदि शामिल थे।

Spread the word