December 23, 2024

चोरी के मोटरसाइकिल में घूमते हुए विधि से संघर्षरत बालक पकड़ाया, मोटरसाइकिल जप्त


कोरबा 5 अगस्त। चौकी रजगामार क्षेत्र में विधि से संघर्षरत बालक से एक नग चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधि में लिप्त असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में कार्यवाही किया जा रहा है ।

4 अगस्त 2022 को चौकी प्रभारी रजगामार सहायक उप निरीक्षक सुरेश जोगी को सूचना मिला की एक विधि से संघर्षरत बालक एक बिना नंबर के हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल में घूम रहा है जिसका वैध कागजात उसके पास नहीं है, संभवत मोटरसाइकिल चोरी का है । सूचना पर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल को कोरबा शहर से चोरी करना बताया ए जिसके विरुद्ध धारा 41-1,4, 379 के अंतर्गत कार्यवाही कर मोटर साइकिल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

Spread the word