December 23, 2024

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर भाजपा ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा 6 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी कोरबा मंडल ने शुक्रवर को एक दिवसीय धरना देकर कोरब जिले की अधिकांश सड़कों की हालत को बहुत खराब बताया है। इसके साथ ही कहा है कि नगर पालिक निगम क्षेत्र में गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण सड़को की दयनीय हालत हो गयी है। इसके पूर्व इस विषय में जिला कलेक्टर व निगम आयुक्त से कार्रवाई की मांग की गयी पर कोई नतीजा नहीं निकला।

भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर निम्न मांग की है:-सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिन ठेकेदारों ने घटिया निर्माण कार्य किया हैए उन्हें दुबारा किसी प्रकार का कार्य नहीं दिया जाये। हॉस्पिटल कृष्णा केयर व न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंच मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य जनहित में शीघ्र किया जाये क्योकि यह आम जनता से जुड़ मुद्दा है। सड़क निर्माण से पूर्व ही पानी का पाइप लाइन या अन्य किसी कार्य के प्रयोजन पूर्व में ही कर दिया जाएए ताकि सड़क को खोदने की आवश्यकता न हो। डामर घोटाले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि जा रहीहै। डामर घोटाले पर ठोस कार्रवाई की जाए। निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के साथ ही गली मोहल्लों की सड़को का भी शीघ्र गुणवत्ता के साथ निर्माण किया जाए। सड़क निर्माण के बाद उसके गारंटी की अवधि कम से कम 10 वर्ष किया जाए। सड़क के किनारे यातायात को बाधित करने वाले कारणों को दुरुस्त किया जाए। ज्ञापन के अंत में कहा गया है कि आप से आशा रखते है की आपके दवारा उपरोक्त विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा व ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे।

Spread the word