December 23, 2024

चोरी का लोहे छड़ ले जाते 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक पकड़ाए

कोरबा 12 अगस्त। अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में 10 अगस्त 2022 के दरम्यानी रात्रि गस्त के दौरान कुम्हार पारा के पास 02 लड़के सड़क निर्माण के लिए रखे गए लोहे का सरिया और अन्य सामान को सायकल में लोड कर ले जाते हुए मिले जिनसे पूछताछ कर कागजात मांगने पर पेश नही कर सके।

चोरी का सामान होने के पूर्ण संभावना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 41-1-4, जाफौ 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी अनिल पटेल उर्फ पप्पू पिता राधेश्याम पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन दारुभ_ी के पास पाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया व अपचारी बालक को पृथक से बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली तेजकुमार यादव, सउनि डी आर ठाकुर, आरक्षक 180 अनिल कुर्रे, 58 पुष्पेंद्र साहू, सैनिक 50 कृष्णा डिकसेना का विशेष योगदान रहा।

Spread the word