December 23, 2024

रायपुर 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त सचिव /OSD उमेश द्विवेदी का 71वर्ष की आयु में हृदय घात से निधन हो गया। श्री द्विवेदी को शुक्रवार की रात मे स्वास्थ्य खराब होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनको दिल का दौरा पड़ा और डाक्टर के अथक प्रयास के बावजूद उन्हे बचाया जा सका । वे संकल्प, संकेत के पिता व सत्येंद्र द्विवेदी पत्रकार के ज्येष्ठ भ्राता थे, उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे महादेव घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा।

न्यूज एक्शन परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि

Spread the word