December 23, 2024

हाथियों ने बाघिनडांड में किसानों के फसल को किया मटियामेट

कोरबा 13 अगस्त। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के बाघिनडांड में अचानक पहुंचे 23 हाथियों के दल ने एक दर्जन किसानों की फसल मटियामेट कर दी है।

किसानों को फसल नष्ट होने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब वे अपने खेतों को देखने पहुंचे तो लहलहाती फसल के स्थान पर उन्हें रौंदा हुआ मिला। खेतों में हाथियों के पैरों के निशान थे। किसानों को यह समझने में देर नहीं लगी कि हाथियों ने फसल को रौंदकर उनकी मेहनतों पर पानी फेर दिया है। इसकी सूचना किसानों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग का अमला आज सुबह बाघिनडांड गांव पहुंचा और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे किया। एक अनुमान के अनुसार हाथियों के उत्पात से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। हाथियों के क्षेत्र में लगातार मौजूदगी से ग्रामीण काफी हलाकान हैं और वे दहशत के साये में जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कब हाथियों का उत्पात रूकेगा और उन्हें राहत मिलेगी।

Spread the word