December 23, 2024

जेसीआई ने स्वाधीनता दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा


कोरबा 16 अगस्त। सामाजिक संगठन जेसीआई ने स्वाधीनता दिवस पर अपने सरोकार दिखाएं और विशाल तिरंगा यात्रा शहर में निकाली। मुख्य मार्ग से लेकर पाम मॉल तक निकाली गई इस यात्रा में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी सहित एनसीसी व एनएसएस के छात्र शामिल हुए।

इस आयोजन को लेकर जेसीआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए काफी जोर लगाया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके अच्छे नतीजे सामने आए और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने 500 मीटर लंबे तिरंगा ध्वज के साथ यात्रा में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। सप्तदेव मंदिर से शुरू होकर यात्रा रेलवे क्रॉसिंग पीएच रोड होते हुए अपने गंतव्य को पहुंची इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों मैं काफी उत्साह देखने को मिला। लायंस क्लब के राजकुमार अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मोदी ने बताया कि अपनी तरह का यह अच्छा आयोजन शहर के लिए रहा है जिसमें बड़ी संख्या में देशभक्तों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की है।

Spread the word